भारत

IT student commits suicide : जन्मदिन पर मूक बधिर छात्र ने पांचवी मंजिल से लगाई छलांग, वजह जान लोग भी हैं हैरान – Utkal Mail

Prayagraj Crime News : प्रयागराज के ट्रिपल आईटी में एक बीटेक छात्र ने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया। पूरा मामला झलवा स्थित ट्रिपल आईटी कैंपस के हॉस्टल का है। जहां शनिवार की आधी रात 5वीं मंजिल से कूदकर छात्र ने जान दे दी। सुसाइड करने वाला छात्र राहुल मंडला तेलंगाना का रहने राहुल बताया जा रहा है। वह मूक बधिर था।

बताया जा रहा है कि राहुल को फेल कर दिया गया था। इसी से वह मानसिक रूप डिप्रेशन में आ गया था। मालूम हो कि बीटेक दो सेमेस्टर का होता है, एक सेमेस्टर के छह पेपर में वह बैक आया था। फिलहाल कॉलेज प्रशासन इस मामले में मौन है। पूरा मामला कॉलेज प्रशासन ने दबा दिया था, लेकिन अन्य छात्रों ने सोशल मीडिया पर इस मामले का खुलासा कर दिया। राहुल बीटेक इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी प्रथम वर्ष का छात्र था। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि जांच कराई जा रही है। सहपाठियों का कहना है कि 30 मार्च को राहुल का जन्मदिन था। सभी उसका बर्थडे सेलीब्रेट करने की तैयारी कर रहे थे। बताया कि राहुल पढ़ने में काफी होनहार था। उसकी ऑल इंडिया 52वीं रैंक आई थी। 

यह भी पढ़ें:– Hardoi Crime News :प्राथमिक विद्यालय में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार: आरोपितों के पास से बरामद हुआ लाखों का सामान


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button