ये ट्रेंडिंग साड़िया पहन आंटिया भी दिखने लगेगी जवान, देखे कुछ लेटेस्ट कलेक्शन की डिज़ाइन – Utkal Mail
ये ट्रेंडिंग साड़िया पहन आंटिया भी दिखने लगेगी जवान, देखे कुछ लेटेस्ट कलेक्शन की डिज़ाइन वैसे तो आजकल मार्केट में कई डिजाइंस की साड़िया आपको देखने को मिलेगी। लेकिन अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए इस तरह की साड़ी पहनना अच्छा रहेगा। देखते है इनके लेटेस्ट डिजाइनों के बारे में,
शिमर साड़ी डिजाइन
यह भी पढ़े- Bullet की हेकड़ी निकाल देगा RX100 का खतरनाक लुक, दमदार इंजन के साथ ब्रांडेड फीचर्स, देखे कीमत
ग्लैमरस लुक पाने के लिए इस तरह की शिमर साड़ी आपके लुक को बेहद सुंदर बना देगी। इस खूबसूरत कॉकटेल पार्टी लुक साड़ी को डिजाइनर ब्रांड ITRH द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह के लुक वाली साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये तक में आप इसे आसानी से खरीद सकती है।
फ्लोरल साड़ी डिजाइन
रोजाना से लेकर फॉर्मल वियर तक के लिए आप इस तरह की फ्लोरल साड़िया भी ट्राई कर सकती है। इस तरीके की मिलती-जुलती पैटर्न या प्रिंट वाली साड़ी आपको बहुत आसानी से मार्किट में देखने को मिलेगी। आप इसे कम पैसों से आसानी से खरीद सकती है।
यह भी पढ़े- Iphone की बैंड बजा देगा Motorola का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत
ऑम्ब्रे साड़ी डिजाइन
ऑम्ब्रे कलर कॉम्बिनेशन वाले साड़ी लुक्स आजकल बहुत ज्यादा फैशन में चल रही है। यह खूबसूरत साड़ी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये में आप इसे बहुत आसानी से खरीद सकते है।