Alert! जम्मू में सेना के वाहन पर गोलीबारी, राजौरी में आतंकियों ने की फायरिंग – Utkal Mail

जम्मू , अमृत विचारः जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में बुधवार को सेना के वाहन पर गोलीबारी की गयी। आधिकारिक सूत्रों ने यहां कहा कि सुंदरबनी सेक्टर में फुल गांव में आज अपराह्न सेना के वाहन पर तीन से चार गोलियां चलाई गईं। सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
यह हमला सुंदरबनी क्षेत्र में हुआ है। सुंदरबनी के एक गांव में दोपहर एक बजे के आसपास यह कांड हुआ। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने सेना के वाहन पर एक से दो राउंड फायरिंग की है। हमले के समय सेना का वाहन गश्ती पर निकला हुआ था। इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। इससे पहले भी सात फरवरी को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 7 घुसपैठियों को मार गिराया था। आपको बता दें कि इससे पहले भी आतंकियों ने कई बार घात लगाकर हमला किया है। हर बार सेना मुंहतोड़ जवाब देती रही है।
यह भी पढ़ेः UP News: घर में घुसी तेज रफ्तार बेकाबू कार, चार श्रद्धालुओं की मौत, तीन की हालत नाजुक