मनोरंजन

पोपटलाल की दुल्हनियाँ देखकर छूट जाएंगे सबके पसीने, हॉट अदाये देख बबिता जी भी भरने लगेगी पानी – Utkal Mail


पोपटलाल की दुल्हनियाँ देखकर छूट जाएंगे सबके पसीने, हॉट अदाये देख बबिता जी भी भरने लगेगी पानी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाला एक ऐसा धारावाहिक है जिसकी लोकप्रियता लोगों को खूब पसंद आती है। इस धारावाहिक को लोग अपने परिवार के साथ बैठकर देखना खूब पसंद करते हैं और इस में काम करने वाले सभी कलाकार भी लोगों को बेहद पसंद आते हैं।

हाल फिलहाल में इस शो में अगर किसी अभिनेता की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है तो वह अभिनेता है पत्रकार पोपटलाल का जिसका किरदार श्याम पाठक निभाते हैं। इस धारावाहिक में श्याम पाठक एक पत्रकार का किरदार निभाते हैं जो कुंवारे रह कर अपना जीवन बिता रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि असल जिंदगी में श्याम पाठक की दुल्हनिया बेहद खूबसूरत है। आइए आपको बताते हैं श्याम पाठक की खूबसूरत दुल्हनिया कौन है जिनकी खूबसूरत अदाओं को देखकर सभी लोग उनके ऊपर दिल हारने लगे हैं।

पोपटलाल की दुल्हनियाँ देखकर छूट जाएंगे सबके पसीने, हॉट अदाये देख बबिता जी भी भरने लगेगी पानी

यह भी पढ़े:- Arjun Kapoor और Malaika Arora का हुआ ब्रेकअप? सोशल मीडिया पर एक्टर की लेटेस्ट फोटो देख फैंस लगा रहे अंदाजा

पोपटलाल की खूबसूरत पत्नी कर रही लाखो दिलो पर राज

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभा कर लोगों के दिलों को जीतने वाले श्याम पाठक की खूबसूरत पत्नी के ऊपर लोगों की नजर इन दिनों जाकर टीक गई है। आपको बता दें कि पत्रकार पोपटलाल की पत्नी का नाम झिलमिल है जिनकी खूबसूरती इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रही है और जिसने भी झिलमिल की खूबसूरत अदाओं को देखा है तब सभी लोग सीधे उनकी तुलना बबीता जी के साथ करने लगे हैं जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाती है लेकिन कहीं ना कहीं झिलमिल का खूबसूरत फिगर देखकर बबीता जी भी शर्मा जा रही है। आइए आपको बताते हैं पत्रकार पोपटलाल की पत्नी कितनी ज्यादा हसीन नजर आती है जिसको देखकर लोग उन्हें इस शो में लाने की मांग करने लगे हैं।

पोपटलाल की दुल्हनियाँ देखकर छूट जाएंगे सबके पसीने, हॉट अदाये देख बबिता जी भी भरने लगेगी पानी

image 663

यह भी पढ़े:- सचिन-सीमा की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट, पहला पति कर रहा भारत आने की तयारी, किया वीजा के लिए अप्लाई

झिलमिल अपनी हॉट अदाओ से गिराती लाखो दिलो पर बिजलिया

पत्रकार पोपटलाल उर्फश्याम पाठक की खूबसूरत पत्नी झिलमिल इन दिनों हर किसी को अपनी दिलकश अदाओं से दीवाना बना रही है। आपको बता दें कि झिलमिल किसी भी तरह का मेकअप या लाइमलाइट में रहना नहीं चाहती है लेकिन उसके बाद भी उनकी सादगी भरी तस्वीरों पर लोग जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं और यह कह रहे हैं कि झिलमिल इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि वह सादगी में भी अच्छी खासी अभिनेत्रियों को धूल चटा सकती है। इस शो में काम करने वाले श्याम पाठक को लेकर अब सभी लोग यह कहने लगे हैं कि यह अभिनेता तो बहुत बड़ा छुपा रुस्तम निकला क्योंकि हर किसी को उनसे इस बात की सहानुभूति होती थी कि वह इस उम्र में आकर भी कुंवारे हैं लेकिन असल जिंदगी में यह अभिनेता इतनी खूबसूरत महिला का पति है इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button