राशिफल

फतेहपुर में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़: 25 हजार का इनामी घायल, पैर में लगी गोली – Utkal Mail


फतेहपुर, अमृत विचार। थरियांव थानाक्षेत्र में भोर पहर पुलिस की 25000 के इनामी अपराधी से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में इनामियां अपराधी के बाएं पैर में गोली लग गई। जिसमें अपराधी बुरी तरह घायल हो गया। घायल अपराधी को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। 

शनिवार की भोर पहर थरियांव पुलिस को मुखबिर के जरिए कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के सराय प्रयाग निवासी 25000 के इनामियां अपराधी विशाल सिंह के आने की सूचना मिली थी। सूचना पर इंटेलिजेंस विंग व थरियांव पुलिस सर्विलांस टीम के साथ हथगांव मोड पर रामपुर थरियांव गांव के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी।

इसी दौरान अपाचे बाइक से सवार एक व्यक्ति पुलिस को आता दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक सवार को संदिग्ध समझते हुए रोकने का प्रयास किया। पुलिस के रोकने का इशारा देखते ही बाइक सवार बाइक मोड कर भागने लगा।

इसके बाद पुलिस में बाइक सवार का पीछा किया कुछ देर आगे जाकर रोड पर गिट्टी पड़ी होने की वजह से बाइक सवार बाइक सहित गिर पड़ा। जिसके बाद अपने आपको पुलिस से घिरता देख अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई।

इस दौरान 25000 के इनामियां अपराधी विशाल सिंह के बाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस की गोली से अपराधी बुरी तरीके से जख्मी हो गया। जिसके बाद पुलिस ने अपराधी को घायल अवस्था में इलाज के लिए थरियांव सीएचसी में भर्ती कराया।

IMG-20241207-WA0006

इस दौरान अपराधी के पास से पुलिस को तमंचा, कारतूस व नगदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि अपराधी पर इससे पूर्व में भी फतेहपुर जनपद समेत अन्य जनपदों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button