भारत

कैसा ये इश्क है! देवरानी और जेठानी को हुआ प्रेम, नकदी-जेवरात लेकर हुईं फरार, पति थाने के काट रहे चक्कर – Utkal Mail

लखनऊ । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ। डबरा के वार्ड नंबर-4 के खेरी मोहल्ले में रहने वाली दो महिलायें, जो रिश्ते में देवरानी और जेठानी हैं, एक साथ घर से फरार हो गई हैं। ये दोनों महिलाएं न केवल अपने पतियों और परिवार को छोड़कर गईं, बल्कि अपने साथ घर से लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर भागी हैं। इस घटना के बाद से दोनों के पति और बच्चे को सदमे में हैं, दोनों भाई अब अपनी पत्नियों की तलाश में थाने के चक्कर काट रहे हैं।

इस घटना ने एक बार फिर सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं। 

दरअसल, पूरा मामला 28 जून का बताया जा रहा है, खेरी मोहल्ले में रहने वाले दो भाई, संतोष और भूपेंद्र मजदूरी कर घर लौटे तो दोनों की पत्नियां घर से लापता थीं। घर में संतोष का 11 साल का बेटा था। उसने पूरी घटना अपने पिता से कहा सुनाई। उसने पिता को बताया कि जब आप और चाचा काम पर चले जाते थें तो मां और चाची से मिलने गांव के ही दो युवक आते थे। 11 साल के बच्चे ने अपने पिता से यह भी बताया कि मुझे डराया गया था कि किसी को कुछ न बताना, नहीं तो तुम्हें मार दिया जायेगा।

गांव के युवकों के साथ से देवरानी और जेठानी के प्रेम संबंध

संतोष के मुताबिक उसकी पत्नी और उसके भाई के पत्नि का गांव के ही दो युवकों के साथ प्रेम संबंध बन गये थे। दोनों युवकों का नाम छोटू कुशवाह और अंश कुशवाह है। संतोष ने बताया कि जब वह और उसका भाई काम पर जाते थे, तब दोनों महिलाएं इन युवकों को घर बुलाती थीं। यह बात 11 साल का बच्चा भी जानता था, 28 जून को दोनों महिलाएं अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं।

 नकदी और जेवरात लेकर फरार हुईं महिलायें

संतोष के मुताबिक, उसकी पत्नी ने 11 साल के बेटे को घर पर छोड़ दिया, जबकि उसके भाई की पत्नी अपने बच्चे को साथ ले गई। दोनों महिलाएं घर से करीब दो से तीन लाख रुपये की नकदी और जेवरात भी लेकर भागी हैं। संतोष ने बताया कि उन्होंने मेहनत-मजदूरी से जो थोड़ा-बहुत कमाया था, वह भी अब नहीं रहा। इस घटना से दोनों भाई गहरे संकट में हैं।

डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों महिलाओं की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि दोनों महिलाएं अपनी मर्जी से गईं या उन्हें जबरदस्ती ले जाया गया।

यह भी पढ़ें:-केशव मौर्य का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा- कांग्रेस, सपा और बसपा का 2047 तक हो जाएगा सफाया


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button