'विजय 69' ने मेरी क्रिकेट के लिए संघर्ष की यादें ताजा कर दीं, सुरेश रैना ने शेयर किया भावुक पोस्ट – Utkal Mail

मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि फिल्म ‘विजय 69 ‘ने उनकी क्रिकेट के लिए संघर्ष की यादें ताजा कर दीं हैं। सुरेश रैना ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘विजय 69’ देखने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। रैना ने फिल्म को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह उन्हें अपने संघर्ष और अपने सपने को पूरा करने की याद दिलाती है।
सुरेश रैना ने एक्स पर लिखा,विजय 69 देखी, जो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यह सच में एक बेहतरीन फिल्म है। फिल्म के संदेश और भावनाओं ने मुझे झकझोर दिया। इसने मुझे मेरे उन दिनों की याद दिला दी जब मैंने भारत के लिए खेलने का सपना नहीं छोड़ा, भले ही कितनी ही मुश्किलें मेरे सामने थीं।@अनुपमखेरजी, यह आपकी अब तक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस है। मैं शायद ही कभी फिल्मों को देखकर भावुक होता हूं, लेकिन इस फिल्म ने मेरे दिल को छू लिया। इसने मुझे सिखाया कि हर इंसान के अंदर एक ‘विजय मैथ्यू’ होता है। मुझे उम्मीद है कि हर भारतीय इस फिल्म को जरूर देखे।
रैना ने लिखा,मैं सभी से कहना चाहता हूं कि कभी भी अपने सपने को मत छोड़ें। आप उसे दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत से जरूर हासिल कर सकते हैं। अनुपम जी, विजय 69 के जरिए हमें प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। यह फिल्म हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा है।
ये भी पढ़ें : Kartik Aaryan Birthday : 34 वर्ष के हुए कार्तिक आर्यन, फिल्म ‘Pyaar Ka Punchnama’ से की अभिनय जीवन की शुरुआत