बिज़नेस

मुकेश अंबानी की एक और बड़ी योजना, जियो फाइनेंशियल की जर्मनी के आलियांज के साथ किया समझौता  – Utkal Mail

दिल्ली। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और एलियांज ग्रुप (एलियांज) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एलियांज यूरोप बी वी ने भारत के बीमा बाजार में उतरने के लिए 50:50 अनुपात वाला घरेलू पुनर्बीमा संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा की है। संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों कंपनियों ने इसके लिए एक बाध्यकारी समझौता किया है।

यह संयुक्त उद्यम भारत में एलियांज़ के मौजूदा एलियांज-री और एलियांज कमर्शियल पोर्टफोलियो का भी लाभ उठाएगा। इसमें कहा गया कि जहां जेएफएसएल के पास गहरी स्थानीय समझ और शानदार डिजिटल उपस्थिति है, तो वहीं एलियांज़ मज़बूत अंडरराइटिंग और वैश्विक पुनर्बीमा क्षमताओं के साथ आएगी। 

यह घोषणा एलियांज द्वारा बजाज समूह की वित्तीय सेवा कंपनी बजाज फिनसर्व से अलग होने के कुछ महीने बाद आई है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक, ईशा एम अंबानी ने कहा, “भारत में बीमा की मांग में उछाल देखा जा रहा है, जो बढ़ती समृद्धि, बढ़ती वित्तीय जागरूकता और डिजिटल माहौल से प्रेरित है।” उन्होंने कहा, “हम ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप एक मज़बूत और अधिक समावेशी बीमा माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो प्रत्येक भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

ये भी पढ़े : TEA EXPORT: दुनिया में बढ़ी भारतीय चाय की मांग, FY25 17% उछाल, जून में 32% बढ़ोतरी

 

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button