मोदी ने देशनोक में विश्वप्रसिद्ध करणी माता मंदिर में किए दर्शन, 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन – Utkal Mail

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में बीकानेर जिले में स्थित देशनोक में विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री मोदी पहली बार करणी माता मंदिर आए हैं। इस दौरान राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद थे। इससे पहले प्रधानमंत्री देशनोक पहुंचने पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इससे पूर्व पीएम मोदी करीब दस बजे बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पर पहुंचे और वह हेलीकॉप्टर से देशनोक के लिए रवाना हुए थे। पीएम मोदी मंदिर में दर्शन के बाद देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां वह पुनर्विकसित अमृत रेलवे स्टेशन देशनोक का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद पलाना में 26 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
समाचार अपडेट किया जा रहा है…