जम्मू-कश्मीर: स्कूली छात्राओं, महिलाओं ने एलओसी पर सैनिकों के साथ मनाया रक्षा बंधन का पर्व – Utkal Mail
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर तैनात सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने बुधवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया और सैकड़ों स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधी।
नियंत्रण रेखा, अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा सांबा, कठुआ, जम्मू, राजौरी, पुंछ और उधमपुर जिलों में कई सुरक्षा प्रतिष्ठानों और शिविरों में रक्षा बंधन के पर्व का जश्न मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें स्कूली छात्राओं और स्थानीय महिलाओं ने सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी।
सांबा क्षेत्र में, सांबा और बींगल्लार इलाकों से आईं छात्राएं जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विभिन्न सीमा चौकियों पर पहुंचीं और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कर्मियों की कलाई पर राखी बांधी। सुनीता देवी नामक एक छात्रा ने कहा, ‘‘चूंकि वे (सैन्यकर्मी) अपने घरों से मीलों दूर हैं, सीमा पर देश की सेवा और सुरक्षा कर रहे हैं, इसलिए यह हमारा कर्त्तव्य है कि हम बहनों के रूप में उनके पास पहुंचें और उनकी कलाई पर राखी बांधें। उनके साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाना एक शानदार एहसास है।
’’ अशोक मॉडल स्कूल रायपुर की अनीता ने कहा कि इन कर्मियों की कलाई पर राखी बांधने का मकसद यह है कि उन्हें यह महसूस न हो कि उनकी बहनें उनके साथ नहीं हैं क्योंकि वे हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
जम्मू में, आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑक्टेरियो सीमा चौकी पर एक समारोह आयोजित किया गया, जहां सेवा भारती द्वारा संचालित स्कूलों की छात्राएं सुरक्षा बलों के पास पहुंचीं और उनकी कलाइयों पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। उधमपुर में सैकड़ों छात्राओं ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की कलाई पर राखी बांधी। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उन्हें (छात्राओं को) विशेष दिन के लिए यहां देखकर खुश हैं।
यहां अमरनाथ ड्यूटी पर तैनात जवानों को अच्छी तरह पता है कि उन्हें रक्षाबंधन के दिन छुट्टी नहीं मिलेगी। जब ये लड़कियां उनकी कलाइयों पर राखी बांधती हैं, तो वे सब कुछ भूल जाते हैं और बहुत खुश होते हैं।’’ जम्मू और पुंछ जिलों के अखनूर और मेंढर इलाकों में छात्रों ने सेना के जवानों की कलाई पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की। किश्तवाड़ जिले में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की सदस्यों ने ऑटो और बस चालकों के साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाया और उनकी कलाइयों पर राखी बांधी।
ये भी पढे़ं- संसद की विशेषाधिकार समिति ने अधीर रंजन चौधरी के निलंबन को निरस्त करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी