महाकुंभ में मची भगदड़, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात, आखाड़ा परिसद ने रद किया अमृत स्नान – Utkal Mail

महाकुंभनगर। प्रयागराज महाकुंभ का आज दूसरा अमृत स्नान है। आज मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। लेकिन उससे पहले प्रयागराज में संगम तट पर भगदड़ मची है। जिसमें कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। घायलों को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल और प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया है। प्रशासन के मुताबिक मेला क्षेत्र मे कुछ महिलाओ के दम घुटने की वजह से धक्का मुक्की हुई जिसके बाद एक के ऊपर एक महिलाएं और पुरुष गिरे।
करीब 2 दर्जन घायलों क़ो अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। भगदड़ की सूचना मिलते ही 50 से ज्यादा एंबुलेंस संगम तट पर पहुंची और घायलों को अलग अलग अस्पतालों में लेकर गई। घायलों का इलाज मेला परिसर में बने केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है। कुछ घायलों को प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में भेजा गया है। प्रशासन के मुताबिक अब स्थिति काबू में है और श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वो अफवाहों पर ध्यान ना दें।
जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है और घटनाक्रम की समीक्षा की तथा तत्काल सहायता उपाय करने के निर्देश दिए।
अखाड़ा परिषद ने रद किया अमृत स्नान
प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि सभी 13 अखाड़ों ने मौनी अमावस्या पर अपना अमृत स्नान रद्द कर दिया है।
रवींद्र पुरी ने बताया कि भारी भीड़ के कारण यह फैसला लिया गया है। जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी अखाड़ों ने यह निर्णय लिया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।