भारत
बीआरएस नेता के. कविता को बड़ा झटका, कोर्ट ने अंतरिम जमानत की याचिका की खारिज – Utkal Mail

नई दिल्ली। दिल्ली की अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में बीआरएस नेता के. कविता को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें शराब नीति मामले में बीआरएस नेता कविता को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 2 अप्रैल को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। वह 15 अप्रैल तक जेल में रहने वाली हैं।
ये भी पढे़ं- Delhi: आईजीआई एयरपोर्ट को मिली परमाणु बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट



