गुरुग्राम लैंड स्कैम केस में पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, कहा- जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये मुझे दबाएंगे – Utkal Mail

नई दिल्ली। गुरुग्राम भूमि मामले में समन मिलने के बाद कारोबारी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा अपने घर से ED कार्यालय पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बता करते हुए कहा, “जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे। मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा।
ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। रॉबर्ट वाड्रा को इस मामले में पहली बार आठ अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ यह जांच हरियाणा के शिकोहपुर में एक भूमि सौदे से जुड़ी है। सूत्रों ने बताया कि ईडी के सामने पेश होने पर एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी। इससे पहले संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन के एक अलग मामले में वाद्रा से पूछताछ की थी।
यह भी पढ़ें:-कांग्रेस शासन में देश ने ‘ब्लैकआउट’ देखा, अब बिजली का निर्यात हो रहा है, पीएम मोदी का Congress पर वार



