खेल

Barabanki News : ब्लेज 11 और टॉस क्रिकेट अकादमी ने जीते मैच – Utkal Mail

बाराबंकी, अमृत विचार : बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को विंटर चैलेंजर ट्रॉफी के 2 मैच खेले गए। जिसमें लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट ग्राउंड ए में खेले गए मुकाबले में ब्लेज 11 ने जीत दर्ज की एवं क्रिकेट ग्राउंड बी में खेले गए मुकाबले में टॉस क्रिकेट अकादमी ने जीत दर्ज की।

लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट ग्राउंड ए पर खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मानस क्रिकेट अकादमी टीम विनायक के सर्वाधिक 31 रन, यशवर्धन सिंह नेगी के 14 रन एवं ऋतिक के 12 रनों की बदौलत 39 ओवरों में 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। ब्लेज 11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए वात्सल्य श्रीवास्तव, शौर्य ठाकुर और आर्यमांश पांडे ने क्रमशः तीन-तीन विकेट एवं राजवीर सिंह ने एक विकेट प्राप्त किया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लेज 11 की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मोहित यादव ने सर्वाधिक नाबाद 31 रन, वात्सल्य श्रीवास्तव ने 25 रन एवं तुषार ने नाबाद 15 रनों की बदौलत लक्ष्य को 25.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। मानस क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आशुतोष वर्मा, हर्षवर्धन प्रताप सिंह ने दो-दो विकेट एवं अनिकेत सिंह ने एक विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वात्सल्य श्रीवास्तव को उनके बेहतरीन खेल के लिए दिया गया।
वहीं ग्राउंड बी पर खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लार्ड्स बालाजी क्रिकेट अकादमी की टीम देवांश राय सर्वाधिक 21 रन, सम्राट तिवारी 13 रन, उत्कर्ष निषाद 12 रन एवं राजीव रतन राय के 11 रनों की बदौलत 35.2 ओवरों में 105 रनों पर ऑल आउट हो गई।

टॉस क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए क्षितिज मिश्रा, शाश्वत पांडे ने तीन-तीन विकेट, प्रिंस मौर्य ने दो विकेट, आकर्ष श्रीवास्तव एवं सजल वर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टॉस क्रिकेट अकादमी ने मानस के नाबाद 52 रन एवं शीलू के नाबाद 51 रनों की बदौलत 13.2 ओवरों में ही बिना कोई विकेट गवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्षितिज मिश्रा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए दिया गया।
इस अवसर पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, उपाध्यक्ष तारिक जिलानी, सचिव डाक्टर चौधरी अहमद जावेद, सह सचिव अंकुर माथुर, लॉर्ड बालाजी क्रिकेट ग्राउंड के मैनेजर गौरव तिवारी, अंपायर सचिन वर्मा, विशाल कश्यप और स्कोरर असर खालिद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कथित सपा नेता के पिता की ओछी हरकत : बेटे को मुकदमे से बचाने के लिए दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को नोटिस भेज बना रहा दबाव


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button