मनोरंजन

Gadar 2 ने 24 दिन में ही हिला दिया फिल्म इंड्रस्टीज़ को, शाहरुख सलमान और प्रभास का तोडा घमंड, बनी सबसे तेज पैसे कमाने वाली फिल्म – Utkal Mail


Gadar 2 ने 24 दिन में ही हिला दिया फिल्म इंड्रस्टीज़ को, शाहरुख सलमान और प्रभास का तोडा घमंड, बनी सबसे तेज पैसे कमाने वाली फिल्म, सनी दओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ (Gadar 2) फिल्म इंड्रस्टीज़ में मचाया कहर जिसे रोक पाना किसी भी फिल्म के लिए मुश्किल हो रहा है. इस फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं और, 24 दिन में ही कर लिया आकड़ा पार छू लिया है आसमान, शाहरुख खान की ‘पठान’ और प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ को छोड़ा पीछे और अपने नाम को बुलंदियों तक पहुंचाने का सफर किया तय इस कलेक्शन को देखकर ये अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है की अभी इस फिल्म के बाद जो भी फिल्म आएंगी फिर भी इस फिल्म की स्पीड को ब्रेक नहीं लगाया जा सकता यह फिल्म को भारत के 99 प्रतिशत लोगो ने पसंद किया है और अभी भी इस फिल्म की कलेक्शन में बढ़ाव चालू ही है।

हम आपको बता दे की 24 दिन में ही गदर 2 के कलेक्शन के बारे में

‘गदर 2’ का 24 वें दिन का कलेक्शन 8.50 करोड़ है मतलब कि ये फिल्म 24 वें दिन यानी कि चौथे संडे को 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर कुल 501.87 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 24 वें दिन 655 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

Gadar 2 ने 24 दिन में ही हिला दिया फिल्म इंड्रस्टीज़ को, शाहरुख सलमान और प्रभास का तोडा घमंड, बनी सबसे तेज पैसे कमाने वाली फिल्म

यह भी पढ़े:- Urfi Javed का नया पहनावा जमकर हो रहा वायरल, नयी ड्रेस में देख लोग बोले – थोड़ा थोड़ा सुधर रही है उर्फी

बनी भारत की सबसे तेज़ फिल्म 500 करोड़ चुटकियो में कमा लिए है

संडे के बाद सलमान शाहरुख़ सहित प्रभास की फिल्म को दी टक्कर, उड़ा दिए होश रह गए सुनके दंग ये फिल्म ने किया 500 करोड़ का आकड़ा पार, बन गई सबसे तेज़ ज्यादा पैसे कम दिनों में कमाने वाली फिल्म देश की पहली फिल्म ‘गदर 2′ ने 24 दिन में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर किया है,’पठान’ ने 28 दिनों में और ‘बाहुबली 2’ ने 34 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. 4 दिन पहले ही कर लिया आकड़ा पार।

यह भी पढ़े:- एमएस धोनी की मृतक प्रेमिका दिखती है बेहद हसीन और बोल्ड, खूबशूरती और हॉट अदाओ को देख बूढ़े भी मांगेगे जवानी की दुवा

फिल्म के चलते ख़त्म हुई सनी और शाहरुख की दुश्मनी

सक्सेस बैश में जब शाहरुख खान वाइफ गौरी के साथ आये तो हगामा मच गया . दरअसल, शाहरुख और सनी के बीच ‘डर’ फिल्म से थोड़ी अनबन चलती आ रही थी जिसके कुछ सालों बाद शाहरुख खान, सनी देओल की फिल्म की सक्सेस बैश में पहुंचे तो फोटोज और विडिओ जमकर होने लगे वाइरल, सनी और शाहरुख में बढ़ा प्यार न सिर्फ एक साथ पोज दिए बल्कि एक दूसरे को लगाया गले।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button