Women's U19 T20 World Cup : भारतीय गेंदबाजों का कहर, वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका ने दिया 83 रनों का टारगेट – Utkal Mail

कुआलालंपुर। दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां गत चैंपियन भारत के खिलाफ महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीम ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 83 रनों का टारगेट मिला है। भारत की ओर से गोंगाडी तृषा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं वैष्णवी शर्मा, परुणिका सिसोदिया और आयुषी शुक्ला को दो-दो सफलता हासिल हुई।
भारतीय टीम की प्लेइंग 11: जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाडी तृषा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, वीजे जोशिथा, शबनम शकील, परुणिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेंस, दियारा रामलाकन, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (विकेटकीपर), मिके वैन वूरस्ट, सेशनी नायडू, एशले वैन विक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी।
ये भी पढे़ं : Premier League : लीवरपूल ने बोर्नेमाउथ को हराया, मोहम्मद सालाह ने दागे दो गोल…नॉटिंघम फॉरेस्ट 7-0 से जीता