भारत

यूपी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार, उनका संघर्ष लाया रंग: प्रियंका गांधी वाड्रा – Utkal Mail

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें कई तरह से प्रताड़ित कर भयभीत करने का प्रयास किया गया लेकिन तानाशाह सरकार के सामने वे झुके नहीं और उसी का परिणाम है कि उनका संघर्ष आज रंग लाया है। 

वाड्रा ने कहा “यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम। मैंने आपको धूप और धूल में कड़ी मेहनत करते हुए देखा, आप झुके नहीं, आप रुके नहीं, कठिन से कठिन दौर में बआपने लड़ने की हिम्मत दिखाई। आपको प्रताड़ित किया गया, आप पर फर्जी मुक़दमे लगाये गये, जेल में डाला गया, बार-बार नज़रबंद किया गया मगर आप डरे नहीं। कई नेता डर के चले गये, आप टिके रहे।” 

उन्होंने कहा “मुझे गर्व है आप पर और यूपी की जागरुक जनता पर जिसने इस देश की गहराई और सच्चाई को समझा और हमारे संविधान को बचाने का ठोस संदेश पूरे भारत को दिया। आपने आज की राजनीति में एक पुराना आदर्श फिर से स्थापित किया है- कि जनता के मुद्दे सर्वोपरि हैं, इनको नकारने की क़ीमत भारी होती है। चुनाव जनता का है, जनता ही लड़ती है, जनता ही जीतती है।” 

ये भी पढे़ं- नीट-यूजी के परिणाम घोषित होने के अगले दिन कोटा में अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, इमारत की नौवीं मंजिल से कूदकर दी जान

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button