भारत

Jamnagar Aircraft Crash : जामनगर में लड़ाकू विमान दुर्घटना, वायुसेना ने मामले में दिए जांच के आदेश  – Utkal Mail

अमृत विचार। भारतीय वायु सेना ने गुजरात के जामनगर वायुसेना के अड्डे के पास एक गांव में जगुआर लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पायलट घायल हो गया है। भारतीय वायुसेना ने बृहस्पतिवार सुबह एक बयान में कहा कि रात्रि मिशन पर गए पायलटों को बुधवार रात दुर्घटना से पहले विमान में ‘तकनीकी खराबी’ का अनुभव हुआ। वायुसेना ने बयान में कहा, ‘‘ जामनगर वायु सैन्य अड्डे से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का जगुआर विमान रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पायलटों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा और उन्होंने विमान से बाहर निकलने की कोशिश की, इस घटना में वायु सैन्य अड्डे और स्थानीय आबादी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ’’ वायु सेना ने कहा, ‘‘ दुर्भाग्यवश, एक पायलट की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे का जामनगर के एक अस्पताल में उपचार जारी है। 

भारतीय वायुसेना को जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख है और वह शोकाकुल परिवार के साथ है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (जांच) के आदेश दिए गए हैं।’’ गुजरात में जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास बुधवार रात भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान एक गांव में प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू ने बताया कि जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में रात करीब साढ़े नौ बजे लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। इस घटना के बाद जिलाधिकारी केतन ठक्कर भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण खुले मैदान में लगी आग को अग्निशमनकर्मियों ने बुझा दिया। 

ये भी पढ़े : गुजरात: जामनगर में एक फाइटर प्लेन क्रैश, दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े, दो पायलट घायल


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button