Bhabhi ji joke: चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं चिंटू प्यार से बोला भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो… – Utkal Mail

Bhabhi ji joke: चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं चिंटू प्यार से बोला भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो…सोशल मीडिया पर कई वायरल चुटकुले है जिसे पड़ कर लोग खूब हस्ते और खिलखिलाते है ऐसे ही मजेदार चुटकुले आज हम आपके लिए लेकर आये है जिसे पड़ आप हस हस के लोट पोट हो जाओगे तो आईये शुरू करते है हसने और हसाने के सिलसिला…
Bhabhi ji joke: चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं चिंटू प्यार से बोला भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो…
यह भी पढ़े : – iphone की हस्ती मिटा देंगा Nokia का लाजवाब 5G स्मार्टफोन, जाने अट्रेक्टिव फीचर्स और स्टैंडर्ड कैमरा…
चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं।
चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो।
भाभी ने एक काजू चिंटू के हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगीं।
चिंटू- बस एक ही काजू?
भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है।

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: बन्दे ने अनोखे जुगाड़ से बनाया गाड़ी का स्टार्ट स्टॉप पुश बटन अतरंगी जुगाड़ देख भौच्चके रह जाओगे आप, देखिये वायरल वीडियो…
मंटू परीक्षा देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया…
सवाल- कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
मंटू का जवाब – बेसन के पकौड़े।

टप्पू ने पप्पू से पूछा – तू लड़की देखने गया था, क्या लड़की
पसंद नहीं आई? शादी क्यों तोड़ दी?
पप्पू – यार लड़की तो सुंदर थी लेकिन उसका कोई बॉयफ्रेंड
नहीं था…
टप्पू – तो?
पप्पू – जो आज तक किसी की न हो सकी, वो मेरी क्या होगी…
मैं तो शादी उसी लड़की से करूंगा जिसका ब्वॉयफ्रेंड हो!

टीचर- “संतोष आम खाता हैं”
इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो?
संता ने अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया
“Satisfaction is General Account”
टीचर ने छात्र को 100 में 120 नंबर दिया….

कोयल ने कौवे से पूछा – तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा बोला – बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?