ईरान की सत्ता में बड़ा उलटफेर, सुधारवादी मसूद पेजेश्कियान जीते राष्ट्रपति चुनाव – Utkal Mail

तेहरान। सुधारवादी उम्मीदवार, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मसूद पेजेश्कियान ने शनिवार को ईरान में 14वां राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया। ईरान के चुनाव मुख्यालय के प्रवक्ता मोहसिन एस्लामी ने घोषणा की, “कुल 30,510,157 वोट गिने गए हैं। इनमें से मसूद पेज़ेशकियान को 16,384,403 वोट मिले और सईद जलीली को 13,538,179 वोट मिले,” महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े गणतंत्र ईरान को अब दो दशकों में अपना पहला सुधारवादी राष्ट्रपति मिलने वाला है।
ईरान में समय से पहले राष्ट्रपति का चुनाव कराना पड़ा है। क्योंकि इब्राहिम रईसी की राष्ट्रपति रहते एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। नियमों के मुताबिक, ऐसी स्थिति में 50 दिनों के भीतर राष्ट्रपति के चुनाव का प्रावधान है।
ये भी पढे़ं : UK Election Results 2024 : Nigel Farage 8वें प्रयास में पहली बार सांसद बने, उनकी पार्टी ने चार सीट जीतीं