Doctor Joke: डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत नशेड़ी था और जमकर शराब पिता था डॉक्टर बोला शराब का नशा धीरे-धीरे… – Utkal Mail
Doctor Joke: डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत नशेड़ी था और जमकर शराब पिता था डॉक्टर बोला शराब का नशा धीरे-धीरे…जैसा की आप जानते ही होंगे की पति और पत्नी का रिश्ता ही ऐसा होता है की पति पत्नी के मजे लेता है और पत्नी पति के इसी होड़ में आज हम आपके लिए पति और पत्नी के मजेदार चुटकुले लेकर आये है जिसे पढ़ते ही आपके हसी का पिटारा खुल जाएगा, आईये शुरू करे हसने और हसाने का सिलसिला…
Doctor Joke: डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत नशेड़ी था और जमकर शराब पिता था डॉक्टर बोला शराब का नशा धीरे-धीरे…
डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत नशेड़ी था और जमकर शराब पिता था
डॉक्टर बोला: शराब का नशा धीरे-धीरे इंसान को मार देता है.
नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है.
यह भी पढ़े : – भयंकर ठण्ड में सब्जी वाले ने लगाया गजब का जुगाड़, वायरल वीडियो देख अचंभित हो जाओगे, देखे वायरल जुगाड़…
लड़का: क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?
लड़की: नहीं…!
लड़का: तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर, शायद वो करती हो थोड़ा बहुत…
लड़के की बात सुनकर लड़का हैरान रह गया।

यह भी पढ़े : – Creta को चकना चूर कर देंगी Maruti की ये लक्जरी कार, जाने क्या होगा खास…
टप्पू: आज मैंने पानी को ‘पागल’ बना दिया!
पानी गर्म किया, पानी ने सोचा होगा कि मैं नहाऊंगा लेकिन मैं नहाया ही नहीं…
चप्पू: अरे, मैंने तो आज पूरे परिवार को ही पागल बना दिया…
चप्पू की बात सुनकर टप्पू बेहोश हो गया।

बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना।
रामू- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए।
मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए।
रामू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा।
रामू की बात सुनकर मैनेजर हैरान रह गया।