Fencing Championship: लखनऊ की अर्चिता और जौनपुर की स्नेहा ने बिखेरा जलवा – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: रजनीखंड आशियाना स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 22 वीं जूनियर और 25 वीं सीनियर स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। स्व.संजय प्रधान की याद में आयोजित दो दिवसीय चैंपियनशिप में 17 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ की अर्चिता सिंह ने फॉयल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए अव्वल रही। एपी में जौनपुर की स्नेहा ने बाजी मारी। बालक वर्ग में फॉयल स्पर्धा में मथुरा के करण चौधरी और एपी में जौनपुर के विपिन पाण्डेय ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि महानिदेशक तकनीकी शिक्षा यूपी अविनाश कृष्ण सिंह, शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी के लाॅ डिपार्टमेंट के डॉ. गुलाब राय, कवि सुरेंद्र सिंह चौहान और एसीपी रेलवे विकास कुमार पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर यूपी तलवारबाजी संघ के सचिव यूजिन पाल ने पदक विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक त्रिदीप नारायण पाण्डेय के अनुसार स्कूल में पहली बार तलवारबाजी संघ ने इतनी बड़ी दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की है।
परिणाम
बालिका वर्ग
फॉयल स्पर्धा में – प्रथम- अर्चिता सिंह- लखनऊ, द्वितीय – प्रियंका पांडेय- मथुरा, तृतीय – शिखा सिंह- बाराबंकी, चतुर्थ- जूली सिंह- बाराबंकी।
एपी स्पर्धा में – प्रथम – स्नेहा- जौनपुर, द्वितीय – कीर्ति गुप्ता – प्रतापगढ़, तृतीय- गीतिका राणा- कानपुर, चतुतर्थ- आवाज एकरम-कानपुर।
सबरे स्पर्धा में – प्रथम- सोनिया बिसला- मथुरा, द्वितीय- खुशी शुक्ला- कानपुर, तृतीय- राधिका पाल-प्रतापगढ़, चतुर्थ – बबीता पटेल – प्रतापगढ़।
बालक वर्ग
फॉयल स्पर्धा में – प्रथम – करण चौधरी – मथुरा, द्वितीय – यश कुमार – वाराणसी , तृतीय – ध्रुव प्रजापति-आगरा, चतुर्थ – रौनक निषाद- जौनपुर।
एपी स्पर्धा में – प्रथम- विपिन पाण्डेय -जौनपुर, द्वितीय – अमन यादव -फिरोजाबाद, तृतीय- भानु प्रताप – बिजनौर, चतुर्थ – रुद्राक्ष चौधरी- बिजनौर।
सबरे – प्रथम- रोनित कुमार – बिजनौर, द्वितीय – निखिल – मथुरा।
यह भी पढ़ेः T-20 Cricket Tournament: कॅरियर लायंस की पांच विकेट से जीत