Pappu Joke: टीचर 15 फलों के नाम बताओ पप्पू आम, केला, अमरूद टीचर शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ… – Utkal Mail
Pappu Joke: टीचर 15 फलों के नाम बताओ पप्पू आम, केला, अमरूद टीचर शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ, पप्पू…सोशल मीडिया पर आये दिन कई मजेदार चुटकुले वायरल होते नजर आते है जिस पढ़ कर लोग खूब ठहाके लगाते है इसी घड़ी में हम भी आपको हसाने के लिए ले आये मजेदार चुटकुले…
Pappu Joke: टीचर 15 फलों के नाम बताओ पप्पू आम, केला, अमरूद टीचर शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ, पप्पू…
टीचर- 15 फलों के नाम बताओ।
पप्पू- आम, केला, अमरूद।
टीचर- शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ।
पप्पू- एक दर्जन केले।
यह भी पढ़े : – Desi jugaad: गांव कस्बे के शख्स ने आसानी से चारा काटने के लिए लगाया अनूठा जुगाड़, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का वायरल वीडियो
पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है।
पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा?
पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे।
पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है।
अलादीन और पति दोनों गायब हैं…….
यह भी पढ़े : – iphone की पतलून गीली करने आया Vivo का कंटाप लुक 5G स्मार्टफोन, अमेजिंग फीचर्स के साथ मिलता है लक्जरी कैमरा, जाने कीमत
खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर संता बोला…
संता- क्या आप मुझे शादी करेंगी?
खूबसूरत लड़की ने जोरदार थप्पड़ संता के मुंह पर दे मारा।
संता- कमाल है, मैं शादी के लिए बोल रहा हूं आप थप्पड़ मार रही हैं।
खूबसूरत लड़की- यह देख रही हूं कि शादी के बाद पीटूंगी तो कुछ कहोगे तो नहीं।
संता बेहोश
पत्नी- सुनो जी सोमवार को बाजार
मंगल को होटल प्रोग्राम,
बुध को घूमने जाएंगे।
गुरुवार रेस्टोरेंट,
शुक्रवार मूवी देखेंगे,
शनिवार को पिकनिक..
पति- जरूर…और रविवार को मंदिर जाएंगे।
पत्नी-क्यों ?
पति- कटोरा लेकर भीख मांगने।
पप्पू को फायर ब्रिगेड में नौकरी मिल गई
एक औरत ने फोन किया: हैल्लो, मेरे घर में आग लग गयी है।
पप्पू- आपने पानी डाला?
औरत- हां, पर फिर भी आग बुझी ही नहीं।
पप्पू- पगली, फिर हम वहां आकर क्या करेंगे? हम भी तो पानी ही डालेंगे ना।
एक आदमी अपने दोस्त से…