भारत
लोकसभा से 40 से अधिक विपक्षी सांसद निलंबित, शशि थरूर, डिंपल यादव और दानिश अली समेत कई नेता शामिल – Utkal Mail
नई दिल्ली। लोकसभा में आसन की अवमानना को लेकर मंगलवार को 40 से अधिक और विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया गया। सस्पेंशन यह कार्रवाई हंगामा करने के चलते हुई है। विपक्षी सांसदों ने आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा करना शुरू कर दिया।
विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर गई। इसके बाद शशि थरूर, डिंपल यादव, दानिश अली, फारुक अब्दुल्ला, कार्ति चिदंबरम, एसटी हसन, सुप्रिया सुले, मनीष तिवारी, राजीव रंजन,रवनीत बिट्टू, दिनेश यादव, प्रतिभा सिंह, संतोष कुमार समेत 41 और सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- VIDEO: संसद परिसर में TMC सांसद द्वारा अपनी नकल करने पर भड़के राज्यसभा के सभापति, बताया शर्मनाक