धर्म

अयोध्या में कावड़ यात्रा के लिए तैयारियां तेज: राम की नगरी में शिवभक्तों के लिये विशेष इंतजाम, डीएम और पुलिस अधिकारी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था  – Utkal Mail

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में कांवडिय़ों एवं श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर सुरक्षा और सुविधा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने गुरुवार को बताया कि अयोध्या में कांवडिय़ों के आगमन के पहले से ही शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गयी है। 

श्रावण मास में लाखों कांवडिय़ों की भीड़ अयोध्या में आना संभावित है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से सम्बन्धित थाना चौकी और पुलिस अधिकारियों व उप जिला मजिस्टे्रट से समन्वय स्थापित कर भ्रमणशील रहकर शांति एवं सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने के उत्तरदायित्व सौंपे गये हैं। 

उन्होंने बताया कि श्रावण मास के प्रथम सोमवार 14 जुलाई, द्वितीय सोमवार 21 जुलाई, तृतीय सोमवार 28 जुलाई, चतुर्थ सोमवार चार अगस्त, सावन त्रयोदशी तिथि छह अगस्त को कांवडिय़ों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी। इस दौरान रक्षा बंधन, श्रावण पूर्णिमा का स्नान भी होना है। उन्होंने बताया कि इसके दृष्टिगत 11 जुलाई से आठ एवं नौ अगस्त तक सभी मार्गों पर निरन्तर भ्रमण शील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखा जायेगा। 

जिलाधिकारी ने बताया कि श्रावण मास के अवसर पर कांवडिय़ा जनपद अम्बेडकरनगर, गोण्डा, बस्ती, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर व अन्य जनपदों से अयोध्या में आकर जलाभिषेक करते हैं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त अपर जिला मजिस्टे्रट एवं नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद अयोध्या, नगरीय क्षेत्र तथा अपर जिला मजिस्टे्रट प्रशासन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाये रखनेे के लिये उत्तरदायी होंगे। 

ये भी पढ़े : अब 20 बोगियों के साथ चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट एवं आनंद विहार टर्मिनल के बीच होगा संचालन

 

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button