धर्म

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर धार्मिक समारोह का हुआ आयोजन – Utkal Mail

चंडीगढ़। पंजाब सूचना एवं लोक संपर्क विभाग ने शनिवार यहाँ सिविल सचिवालय-1 के गुरुद्वारा साहिब में दसम पिता श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को समर्पित और नये वर्ष की आमद पर सरबत के भले के लिये दूसरा धार्मिक समारोह कराया ।

समारोह के दौरान गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-11 के हेड ग्रंथी भाई तरसेम सिंह द्वारा संगती रूप में सुखमनी साहिब के पाठ किये गये और इसके उपरांत गुरुद्वारा श्री फ़तेहगढ़ साहिब के हजूरी रागी भाई मनजिन्दर सिंह के जत्थे द्वारा मनमोहक शब्द कीर्तन करके संगतों को निहाल किया गया। गुरुद्वारा साहिब शाहपुर सेक्टर-38 में गुरू का लंगर चलाया गया। 

समागम में पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी (मीडिया) आदिल आज़मी, विधायका डॉ. इंद्रजीत कौर मान, सचिव सूचना एवं लोक संपर्क स. मालविन्दर सिंह जग्गी, डायरेक्टर स. भूपिन्दर सिंह, अतिरिक्त डायरेक्टर लोक (प्रबंध) सन्दीप सिंह गड्हा, स्पेशल डी.जी.पी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला, ए.डी.जी.पी (ट्रैफिक़) ए.एस. राय के अलावा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग और पंजाब सिविल सचिवालय के स्टाफ ने हाजिऱी लगायी।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह : अमरावती से अयोध्या भेजी गईं 500 किलोग्राम ‘कुमकुम’ की पत्तियां


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button