5G की दुनिया में हवाबाजी करने आया न्यू Poco X6 5G स्मार्टफोन, देखे प्रीमियम फीचर्स के साथ में कीमत – Utkal Mail

5G की दुनिया में हवाबाजी करने आया न्यू Poco X6 5G स्मार्टफोन, देखे प्रीमियम फीचर्स के साथ में कीमत, बहुत से लोगों को कम दाम में अच्छा फोन चाहिए होता है और कुछ लोग तो सिर्फ तभी नया फोन खरीदते हैं जब उस पर कोई ऑफर चल रहा हो. तो अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और किसी धमाकेदार डील की तलाश में हैं तो Poco X6 5G को बहुत ही कम कीमत में खरीदने का मौका आपको दिया जा रहा है. अमेज़न के मोबाइल सेगमेंट पेज पर कई फोन पर धांसू डील्स ऑफर की जा रही हैं. यहां जो बैनर सामने आया है उससे पता चला है कि Poco X6 5G को आप 24,999 रुपये की जगह 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़े : – Creta की हुकूमत खत्म करने आई Honda की चमचमाती SUV, रापचिक लुक और स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ देखे कीमत
यानी कि आप इसे खरीदने पर करीब 7000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं. ध्यान दें कि इस कीमत के साथ बैंक ऑफर भी जुड़ा हुआ है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 120Hz AMOLED डिस्प्ले है. अगर ये फोन आपके बजट में आते हैं और आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो चलिए अब आपको इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़े : – Tvs Raider का खेल बिगाड़ देंगी Bajaj की स्पोर्टी बाइक, ब्रांडेड फीचर्स और तगड़े माइलेज के साथ देखे कीमत
Poco X6 5G मोबाइल में यूजर्स को 6.67 इंच की 1.5K AMOLED डॉट डिस्प्ले दी गई है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz टच सैंपलिंग रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है.
परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा कोर 2.4Ghz स्नैपड्रैगन 7S जेन 2 चिपसेट दिया गया है. ये चिप 4 नैनोमीटर प्रोसेस पर आधारित है और इसमें एड्रेनो 710 जीपीयू भी दिया गया है. Poco X6 5G स्मार्टफोन MIUI 14 पर काम करता है जो Android 13 पर आधारित है.
आपको शानदार कैमरा भी मिलता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट दिया गया है.