Virat Kohli Birthday : 'दुनिया को आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है…', युवराज सिंह समेत इन दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली को विश किया बर्थडे – Utkal Mail

नई दिल्ली। विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर क्रिकेट जगत और फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। युवराज सिंह ने भी विराट को बर्थडे विश किया है। युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा –जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, किंग कोहली। निराशा के बाद ही आशा की उम्मीद जगती है। उसी आशा की ख्वाहिश लिए पूरी दुनिया आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है। आप पहले भी ऐसी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं और मैं आश्वस्त हूं कि इस बार वैसा ही करके दिखाएंगे। ढेर सारा प्यार।
Wishing you a very Happy Birthday #KingKohli! The greatest comebacks emerge from our setbacks and the world eagerly looks forward to your solid comeback 🔥 you’ve done it in the past and I’m sure you will do it yet again 💪🏻🙌🏻 God bless! lots of love ❤️ @imVkohli pic.twitter.com/wo9hrzUehq
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 5, 2024
इन दिग्गज खिलाड़ियों ने दी बधाई
युवराज सिंह के अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ियों समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी उन्हें बर्थडे विश किया। आकाश चोपड़ा ने पुराने दिनों को याद कर लिखा कि उसी दिन लगता था कि ये लड़का कुछ अलग करेगा। एस. बद्रीनाथ ने लिखा कि चीकू से GOAT बनने तक…आपके तेवर ने इंडिया के क्रिकेट खेलने का स्टाइल बदल दिया। सुरेश रैना ने भी बधाई देते हुए विराट के बेहतर भविष्य की कामना की।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ और रन मशीन विराट कोहली को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आपका जूनून और खेल के प्रति प्रतिबद्धता तमाम लोगों के लिए प्रेरणादायक है। आपको सफलता और कुछ अच्छे पल भरे वर्ष के लिए बहुत शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें : ICC ODI Ranking : वनडे रैंकिंग में हरमनप्रीत कौर नौवें स्थान पर पहुंचीं, स्मृति मंधाना चौथे पायदान पर बरकरार