बम-बम भोले! महाशिवरात्रि पर बरेली के शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब – Utkal Mail

बरेली, अमृत विचार। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बरेली के शिवालयों में भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। “बम बम भोले” और “हर हर महादेव” के जयकारों से पूरा शहर शिवमय हो उठा। अलखनाथ मंदिर समेत सभी नाथ मंदिरों में जलाभिषेक का सिलसिला मंगलवार रात से ही शुरू हो गया था।
शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
अलखनाथ मंदिर में आधी रात से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गईं। त्रिवटीनाथ मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया, जहां तड़के तीन बजे से जलाभिषेक प्रारंभ हो गया। वनखंडीनाथ, तपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, धोपेश्वरनाथ और पशुपतिनाथ मंदिरों में भी रात से ही श्रद्धालु गंगाजल लेकर पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
शिव बारात की भव्य तैयारियां
बुधवार को भगवान शिव की भव्य बारात निकाली जाएगी। इसके स्वागत के लिए प्रमुख तिराहों और चौराहों को फूलों और रोशनी से सजाया गया है।
शहर की अद्भुत सजावट
इस बार महाशिवरात्रि पर शहर को पहली बार इतनी भव्यता से सजाया गया है:
– बीडीए ने प्रदर्शनी नगर में शिव मूर्ति स्थापित कर सुंदर लाइटिंग करवाई।
– रेलवे जंक्शन मार्ग को होटल एसोसिएशन ने रोशन किया।
– बड़ा बाइपास पर बिल्डर्स एसोसिएशन ने फूलों के पौधे लगाए।
– गांधी उद्यान मार्ग को आईएमए ने विशेष रूप से सजाया।
– औद्योगिक व्यापार एवं चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एसोसिएशन ने शाहजहांपुर मार्ग और झुमका चौराहे की रौनक बढ़ाई।
– सेलेक्शन प्वाइंट, डीडीपुरम, धर्मकांटा चौराहा, डेलापीर, बदायूं रोड स्वागत द्वार सहित कई स्थानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: पिता के बिना जी नहीं पाया, जमानत न होने पर बेटे ने कर ली आत्महत्या