RAS Transfer: राजस्थान सरकार ने 83 आरएएस अधिकारियों के किए तबादले – Utkal Mail

जयपुर। राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 83 अधिकारियों के और तबादले किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने इस बारे में सोमवार देर रात आदेश जारी किया। इसके साथ ही सरकार ने पांच आरएएस अधिकारियों के पहले किए गए तबादले निरस्त कर दिए हैं। विभाग के इस आदेश के अनुसार आरएएस गोपालराम बिरदा को फलोदी के अतिरिक्त जिलाधिकारी पद से हटाकर अतिरिक्त निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर) पद पर लगाया गया है।
इसी तरह आरएएस विभु कौशिक को राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम में कार्यकारी निदेशक तथा आभा बेनीवाल को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में विशेष अधिकारी पद पर लगाया गया है। स्थानीय प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल के तहत सरकार ने 23 सितंबर को 183 आरएएस और छह सितंबर को 386 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए थे।
यह भी पढ़ें:-Haryana-JK Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना शुरू, जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे



