मनोरंजन

YRF Spy Universe की सबसे कम उम्र की जासूस बनना मेरे सपनों से परे : शर्वरी – Utkal Mail

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी का कहना है कि वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सबसे कम उम्र की जासूस बनना उनके सपनों से परे है। 2024 शर्वरी के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ है। उन्होंने खुद को बॉलीवुड की नई ‘इट-गर्ल’ के रूप में मजबूती से स्थापित किया है। 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर ‘मुंजा’, ग्लोबल स्ट्रीमिंग हिट ‘महाराज’, और एक्शन-थ्रिलर ‘वेदा’ के बाद, अब शर्वरी अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की ‘अल्फा’ के लिए तैयार हैं। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सबसे कम उम्र की जासूस बनने को लेकर शर्वरी बेहद उत्साहित हैं।

शर्वरी ने कहा, सच कहूं तो मुझे इस बात का एहसास भी हाल ही में हुआ, जब मैं मुंजा के 100 करोड़ की सफलता पर इंटरव्यू दे रही थी और किसी ने मुझे इस बारे में बताया। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सबसे कम उम्र की जासूस बनना मेरे सपनों से परे है।यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी और बेहतरीन मौका है। मैं हमेशा से इन सुपरहिट फिल्मों और उनमें नजर आने वाले जबरदस्त सुपरस्टार्स की फैन रही हूं। इस विरासत का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास है। 

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की 100% हिट दर है, और मुझे उम्मीद है कि अल्फा इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए दर्शकों को ऐसा अनुभव देगी जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे। मैं आदी सर की आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया। साथ ही अपने निर्देशक शिव रवैल की भी आभारी हूं, जिन्होंने महसूस किया कि मैं उनके विजन को साकार कर सकती हूं। फिल्म ‘अल्फा’, जिसे ‘द रेलवे मेन’ फेम शिव रवैल निर्देशित कर रहे हैं, 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढे़ं : दिग्गज अभिनेता रजनीकांत का 74वां जन्मदिन, बधाइयों का लगा तांता 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button