Earthquake : म्यांमार-थाईलैंड सहित 5 देशों में भूकंप के झटके, अब तक 12 लोगों की मौत…VIDEO में देखिए भयावह मंजर – Utkal Mail

बैंकॉक। म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। म्यांमार के बाद थाईलैंड, बांग्लादेश, भारत और चीन में भी भूकंप से धरती हिली। लेकिन, सबसे ज्यादा नुकसान म्यांमार और थाईलैंड में हुआ। भारी तबाही के बीच थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बैंकॉक में इमरजेंसी लगा दी है। वहीं भूकंप की वजह से म्यांमार की राजधानी में भी इमरजेसी घोषित कर दी गई है। म्यांमार में 10 और थाईलैंड में 2 लोगों की मौत हो गई।
म्यांमार में भूकंप के कारण मांडले में एक मस्जिद के ढहने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भीषण भूकंप आने के बाद एक इमारत के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि उसके मलबे में अब भी कई लोग फंसे हैं। थाईलैंड की आपात सेवा ने यह जानकारी दी।
थाईलैंड में ढह गये एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत के मलबे के सामने खड़े बचावकर्मी सोंगवुत वांगपोन ने संवाददाताओं को बताया कि अन्य सात लोग जीवित पाये गये हैं। शुक्रवार दोपहर को रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता का भूकंप आने के बाद यह बहुमंजिला इमारत ढह गई, जिससे ऊपर लगी क्रेन जमीन पर गिर गई और धूल का एक बड़ा गुबार हवा में फैल गया।
ये भी पढे़ं : VDEO : म्यांमार-थाईलैंड और बांग्लादेश में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, कई इमारतें जमींदोज…43 लोग लापता और इमरजेंसी घोषित



