एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास ने किया सुसाइड, 3 दिन बाद कमरे में मिली लाश – Utkal Mail

मुंबई। 37 साल की अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने सुसाइड कर लिया है। आत्महत्या करने के 3 दिन बाद उनकी लाश को पुलिस ने बरामद किया। उनकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिल्म इंडस्ट्री में मालबिका के जानने वालों के मुताबिक उनका काम अच्छा चल रहा था, फिर उन्होंने क्यों ऐसा कदम उठाया ये समझ के परे है।
एक्ट्रेस को उनके मुंबई के घर में मृत पाया गया है। पड़ोसियों द्वारा उनके अपार्टमेंट से आने वाली बदबू की शिकायत करने के बाद पुलिस ने नूर मालाबिका दास के शव को लोखंडवाला घर से बरामद किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घर के अंदर घुसने पर लाश सड़ी-गली हालत में पंखे से लटकी हुई मिली। हालांकि, पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में पता चला है कि वो डिप्रेशन में थी और उनका इलाज भी चल रहा था।
नूर मालाबिका दास वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में काजोल के साथ नजर आई थीं। नूर मालाबिका मूल रूप से असम की रहने वाली थीं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में अभिनय किया। इसमें सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, बैकरोड हलचल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : Kalki 2898 AD : बिखरे बाल, चेहरे पर शिकन…कल्कि 2898 एडी से दीपिका पादुकोण का नया पोस्टर रिलीज