भारत

दिखना है खूबसूरत तो पहने ये खूबसूरत डिजाइन के हैवी मंगलसूत्र, सभी महिलाओ की नजरे होंगी आप पर, देखें मंगलसूत्र के लेटेस्ट कलेक्‍शन! – Utkal Mail


दिखना है खूबसूरत तो पहने ये खूबसूरत डिजाइन के हैवी मंगलसूत्र, सभी महिलाओ की नजरे होंगी आप पर, देखें मंगलसूत्र के लेटेस्ट कलेक्‍शन! हमारे देश मे और सबसे ज्यादा हिन्दू धर्म मे बहुत ही खास माना जाता है, वैसे भी हिंदू धर्म में विवाहित महिलाओं के लिए बहुत सारे खास गहनों के बारे में बताया गया है, जिसमें से एक मंगलसूत्र होता है। मंगलसूत्र को सौभाग्य की निशानी माना गया है और विवाहित महिलाएं इसे बहुत ही चाव से पहनती हैं। हालांकि, अब मंगलसूत्र पर भी फैशन का रंग चढ़ चुका है, मगर आज भी मंगलसूत्र की बनावट में पारंपरिक अंदाज जरूर दिखता है। एक सिंपल सा मंगलसूत्र आपके पूरे श्रृंगार में चार चांद लगा देता है। ऐसे में अगर आप सिंपल मंगलसूत्र की जगह थोड़ा हैवी मंगलसूत्र पहनना चाहती हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि बाजार में आपको मंगलसूत्र की किस तरह की डिजाइंस मिल जाएंगी।

यह भी पढ़े :-दुनिया मे अजीबो गरीब और बहुत सी खोफनाक चीजे देखी होंगी, इसी तरह तट की सैर के दौरान मिलना हुआ डरावने सच से!

फैंसी मंगलसूत्र डिजाइंस

हम आपको बता दे की इस तरह के मंगलसूत्र की डिजाइन मार्केट मे हर कही मिल जाएंगी जो की बहुत ही सुंदर और अच्छी लगेंगी, बाजार में आपको मंगलसूत्र में बहुत सी फैंसी डिजाइन अब देखने को मिल जाएंगी। इस तरह के मंगलसूत्र की खास बात होती है कि इन्‍हें आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं, इसमें आपको कॉपर, सिल्वर और गोल्‍ड डिजाइंस वाले पेंडेंट मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, आपको इसमें कलरफुल मोती वाले मंगलसूत्र भी मिल जाएंगे, आपको इस तरह के मंगलसूत्र में ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह की डिजाइंस भी देखने को मिल जाएंगी। बाजार में यदि आप आर्टिफिशियल मंगलसूत्र के इस तरह के डिजाइंस तलाश रही हैं, तो 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक आपको इनकी डिजाइंस मिल जाएंगी।

टेम्पल ज्वेलरी स्टाइल मंगलसूत्र डिजाइन

image 1836

यह भी पढ़े :-दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) के पदों पर निकली भारी भर्ती, युवाओं के खुले भाग, इस तरह करे आवेदन!

हम आपको बता दे की इस तरह के मंगलसूत्र बहुत ही खूबसूरत डिजाइन देखने को मिल सकती है, इनमे आपको बता दे की सबसे ज्यादा खूबसूरत डिजाइन बनाने के लिए टेम्पल ज्वेलरी आजकल काफी लोकप्रिय हो रही है। वैसे तो साउथ में इस तरह की ज्वेलरी उनकी परंपराओं का हिस्सा रही हैं, मगर अब महिलाओं में टेम्‍पल ज्वेलरी का अलग ही क्रेज देखा जा रहा है। मंगलसूत्र में भी आपको इसकी झलक देखने को मिलेगी, आप को टेम्पल ज्वेलरी वाले मंगलसूत्र में देवी लक्ष्‍मी, लक्ष्‍मी नारायण, महादेव और देवी पार्वती आदि की प्रतिमाएं पेंडेंट में देखने को मिल जाएंगी। इतना ही नहीं आप अपने ग्रह और अंकशास्‍त्र के आधार पर लकी चिन्हों के डिजाइन वाले मंगलसूत्र खरीद सकती हैं, बाजार में आपको 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये कीमत तक ये मंगलसूत्र मिल जाएंगे।

एंटीक मंगलसूत्र

image 1837

एंटीक लुक वाली ज्वेलरी भी महिलाओं के बीच काफी प्रचलित है। अब इस तरह की डिजाइन मंगलसूत्र में भी आ रही है। इस तरह के मंगलसूत्र एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ पहने जा सकते हैं, इनमें आपको हैवी और लाइटवेट दोनों तरह की डिजाइन मिल जाएंगी। जहां लाइटवेट मंगलसूत्र आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं, वहीं हैवी डिजाइन को आप साड़ी, लहंगे या फिर सलवार सूट के साथ कैरी कर सकती हैं, आपको बाजार में 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में इस डिजाइन वाले मंगलसूत्र मिल जाएंगे।

मोती मंगलसूत्र

image 1838

मंगलसूत्र में काले मोतियों का इस्तेमाल करने की परंपरा चली आ रही है, मगर आप मंगलसूत्र में अन्य मोतियों को भी पेंडेंट में देख सकती हैं, जो उसे हैवी लुक देते हैं, आप इस तरह के मंगलसूत्र को किसी भी पार्टी वियर आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। इसमें आपको शॉर्ट लेंथ और लॉन्ग लेंथ दोनों ही साइज में मंगलसूत्र मिल जाएंगे, बाजार में इनकी कीमत 400 रुपये से लेकर 500 या 1000 रुपये तक मिल जाएगी।

कुंदन मंगलसूत्र

image 1839

दिखना है खूबसूरत तो पहने ये खूबसूरत डिजाइन के हैवी मंगलसूत्र, सभी महिलाओ की नजरे होंगी आप पर, इन तरह के मंगलसूत्र की डिजाइन मे स्टोन और डायमंड के जैसे नग लगे होते है, जो की उन मंगलसूत्र के डिजाइन को और भी खूबसूरत बना सकते है, कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी आपको बाजार में खूब मिल जाएगी और साथ ही मंगलसूत्र में भी आपको कुंदन वर्क मिल जाएगा। काले मोतियों की माला के साथ रंग-बिरंगे कुंदन वर्क वाला मंगलसूत्र आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा, इसके पेंडेंट में आपको कुंदन और मोती या कुंदन और जरकन वर्क मिल जाएगा। इस तरह के मंगलसूत्र आपके ट्रेडिशनल लुक और एम्‍प अप करते हैं, आपको बाजार में 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में सुंदर से सुंदर कुंदन वाले मंगलसूत्र मिल जाएंगे।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button