धर्म

बरेली में सज गया बाजार, बच्चों को खूब पसंद आ रहीं स्पिनर…सेंसर और कार्टून की राखियां – Utkal Mail


बरेली, अमृत विचार। भाई-बहन का पावन पर्व आने वाला है। इस पर्व पर भाई की कलाई पर बहनें राखी बांधती हैं, जिसको लेकर बाजार में तरह-तरह की राखियां आ चुकी हैं। जहां बड़ों के लिए रेशमी धागे, मोरपंखी व स्टोन वाली राखियों की  नई-नई वैरायटियां आई हुई हैं। बच्चों में इस बार सेंसर व स्पिनर वाली राखी ज्यादा पसंद की जा रही हैं। शहर में बड़ा बाजार, कुतुबखाना समेत कई जगह बाजार लग गया है।

भाई-बहन के इस पर्व में वैसे तो रेशम के धागे वाली राखियां बांधी जाती हैं, लेकिन फैशन के इस दौर में राखियों में बहुत सी नई डिजाइनों के साथ रेशम की डोर बाजार में आई है। इस बार बच्चों की राखियों में सबसे ज्यादा बदलाव आया है। टॉय के अलावा अब उनके लिए इलेक्ट्रॉनिक राखियां के साथ-साथ सेंसर , स्पिनर आदि की राखियां आई हैं जो बहनों के द्वारा खूब पसंद भी की जा रही हैं।

रतचकपरतक45

बच्चों की पंसद बनी यह राखियां 
बच्चों की राखियों में इंडियन कार्टून कैरेक्टर मोटू पतलू, बजरंगी, लिटिल सिंघम, फुकरे बॉयज, बद्री बुध को खूब पसंद किया जा रहा है। इनके अलावा डोरेमोन, स्पाइडरमैन, बेन 10, मासा एंड बियर, पेपा पिग वाली राखियां भी बच्चों के लिए पसंद की जा रही हैं। उनके लिए खिलौने भी खरीदे जा रहे हैं।

इन राखियों की है खूब डिमांड
राखी बाजार में मोती, रेशम वर्क, पेंच वर्क, मैटल डिजाइन, वुडन आर्ट, प्लास्टिक फ्लावर्स, फैंसी क्लॉथ, कार्टून कैरेक्टर समेत सिल्वर और गोल्ड प्लेटेड राखियां दुकानों में सजी हैं। जहां छोटे बच्चों के लिए टॉयस के अलावा अब इलेक्ट्रॉनिक राखियां भी आई हैं। जिनमें एलईडी लाइट्स के अलावा कई तरह के गेम्स वाले टॉय लगे हुए हैं। वहीं युवा भाइयों के लिए वुडन, ब्रेसलेट स्टाइल, पर्ल्स डिजाइन वाली राखियां पसंद की जा रही हैं। राखियों के अलावा भाइयों के रूमाल भी कलर्स और राखी की मैचिंग के साथ खरीदे जा रहे हैं। कॉटन के रूमाल की डिमांड ज्यादा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: पुलिस की गिरफ्त में किशोरी को अपहरण कर गैंग रेप के दो आरोपी, पूछताछ जारी


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button