Honor Magic V Flip फोन हुआ लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ कैमरा भी जबरदस्त, जानिए कीमत – Utkal Mail

Honor भी अब उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्होंने पोर्टफोलियो में फ्लिप फोन हैं। क्योंकि Honor ने भी अपना पहला फ्लिप Honor Magic V Flip फोन लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि इस फोन में 6.8-inch का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही खास बात तो ये है कि कंपनी ने इस फोन में 4-inch का OLED एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया है, जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। और वहीं 4-inch का OLED एक्सटर्नल डिस्प्ले मिल रहा है, जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।
दोनों ही स्क्रीन की अगर बात की जाए, तो ये दोनों ही Dolby Vision सपोर्ट के साथ आते हैं। स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जोकि बेहद पुराना है। और ये Android 14 के हैंडसेट के साथ आता है। साथ ही इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा और 50MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इस फोन की सबसे अच्छी चीज है की इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है, जोकि 66W के सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें स्टीरियो स्पीर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।
जानिए क्या है कीमत
कंपनी ने HONOR Magic V Flip फोन में तीन कलनर ऑप्शन में लॉन्च किया है जोकि वॉइट, पिंक और ब्लैक है, साथ ही कंपनी ने एक हाई- एंड मॉडल को Jimmy Choo के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है। फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4999 युआन यानी की लगभग 57,595 रुपए है। वहीं इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम युआन यानी की 63,350 रुपए है। 12GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट के दाम 5999 युआन है जोकि भारत के 69,110 रुपए और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6999 युआन जोकि भारत के 80,630 रुपए हैं।
ये भी पढ़ें। WhatsApp का एक बड़ा एक्शन, 71 लाख भारतीय अकाउंट किए बैन, अगर आप करते हैं ये गलती तो हो जाइएं सावधान