लोकसभा चुनाव 2024: INDIA गठबंधन की अहम बैठक आज, सीट बंटवारे और संयोजक के चयन को लेकर होगी चर्चा, ममता नहीं होंगी शामिल – Utkal Mail

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजयी रथ को रोकने के लिए बने इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेता आज एक वर्चुअल मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और अलायंस के संयोजक के चयन को लेकर चर्चा होगी। हालांकि टीएमसी की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। बताया जा रहा है कि वह किसी और कार्यक्रम में बिजी रहेंगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज की बैठक में सबसे अहम चर्चा विपक्षी गठबंधन के संयोजक की नियुक्ति पर होगी। जेडीयू नीतीश कुमार को संयोजक बनाना चाहती है, लेकिन बताया ये जा रहा है कि टीएमसी इसका विरोध कर रही है। आपको बता दें इससे पहले भी इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने वर्चुअल मीटिंग में इन सब मुद्दों पर चर्चा की कोशिश की थी, लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी।
ये भी पढे़ं- पश्चिम बंगाल: गंगासागर जा रहे यूपी के तीन साधुओं को बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने बुरी तरह पीटा, पुलिस ने बचाया