धर्म

Kedarnath Dham : अब कीजिये बाबा केदारनाथ के LIVE दर्शन, मंदिर प्रांगण में लगाए गए 10 LCD TV – Utkal Mail

उत्तराखंड। श्री केदारनाथ धाम में इस वर्ष की यात्रा को और भी भव्य एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक अभिनव पहल की है। अब श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों के साथ-साथ उनकी दिव्यता और महिमा का साक्षात अनुभव मंदिर प्रांगण और आस्था पथ पर भी कर सकेंगे। 

देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए केदारपुरी पहुंचते हैं। अक्सर मंदिर तक पहुंचने से पहले लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है। ऐसे में श्रद्धालुओं की आस्था और धैर्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष योजना के तहत आस्था पथ और मंदिर प्रांगण में LCD स्क्रीन लगाए गए हैं, जिन पर बाबा केदारनाथ जी के लाइव दर्शन दिखाए जा रहे हैं। 

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आस्था पथ पर 50 इंच के 10 LCD TV लगाए गए हैं। वहीं मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से एक विशाल 10 गुणा 20 फीट का LCD TV लगाया गया है, जिस पर बाबा केदार के लाइव दर्शन के साथ-साथ भगवान शिव से जुड़ी कथाएं, उनकी महिमा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रसारित की जाएंगी। 

यह पहल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक रूप से जोड़ने का एक अनूठा प्रयास है। उन्होंने बताया कि इन TV स्क्रीनों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं यात्रा मार्गदर्शिका से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं भी समय-समय पर प्रसारित की जाएंगी, ताकि यात्रा के दौरान, श्रद्धालु सुरक्षित और जागरूक रहें। 

श्री चौबे ने बताया कि इसके साथ ही सोनप्रयाग में भी एक बड़ी स्क्रीन लगाने की तैयारी अंतिम चरण में है, जिससे यात्रा की शुरुआत करने वाले श्रद्धालुओं को भी बाबा केदार के दर्शन और आवश्यक जानकारी मिल सके। 

ये भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2025: श्रद्धालुओं के बेहतर अनुभव के लिए सुविधाएं बढ़ाने की योजना, अधिकारियों ने की समीक्षा


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button