सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डे ने कहा- सीमा पर स्थिति स्थिर बनी हुई है – Utkal Mail
नई दिल्ल। सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डे ने पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मद्देनजर कहा कि सीमा पर स्थिति स्थिर बनी हुई है। जनरल पाण्डे ने एक कार्यक्रम में एक संवाद सत्र के दौरान यह भी कहा कि सशस्त्र बलों को विभिन्न राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सेना समग्र सुधार प्रक्रिया के रूप में सुरक्षा बल के पुनर्गठन, प्रौद्योगिक समावेशन, मौजूदा संरचनाओं में सुधार, समन्वय और मानव संसाधन प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
जनरल पाण्डे ने कहा कि हम सेना में आधुनिक प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर खास ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना को रूस-यूक्रेन संघर्ष से यह बड़ी सीख मिली है कि वह सैन्य हार्डवेयर के आयात पर निर्भर नहीं रह सकती।
ये भी पढ़ें:- भारत के साथ अपने मजबूत आर्थिक, सांस्कृतिक संबंधों को और गहरा करना चाहता है आयरलैंड