धर्म

प्रयागराज : मुख्यमंत्री संग कई राजघराने होंगे "सनातन रत्न" से सम्मानित – Utkal Mail

प्रयागराज, अमृत विचार :  महाकुंभ में देश विदेश से लोग पहुंचकर आध्यात्म की नगरी में खुद को समर्पित कर पुण्य की कामना के लिए ध्यान में मग्न है। वहीं अब जोधपुर राजघराने के महाराजा गज सिंह और जयपुर राजघराने के महाराजा पदमनाभ सिंह अपने शाही और राजसी एश्वर्य को छोड़कर तीर्थराज प्रयाग में रेत पर बसे तंबुओं की नगरी में 24 जनवरी को आ सकते है। यहां वह संगम में ध्यान और अनुष्ठान करेंगे।

इतना ही नहीं बड़े हीरा कारोबारी प्रवीण शंकर पंड्या और दिलीप कुमार लाखी के आगमन की भी तैयारी संगम नगरी में है। बताया जा रहा है कि यह सभी नामचीन हस्तियां सेक्टर 16 स्थित दंडी स्वामी नगर में अखिल भारतीय  यह सभी सेक्टर 16 स्थित दंडी स्वामी नगर में अखिल भारतीय दंडी स्वामी समाज एवं अखिल भारतीय सनातन धर्म संसद की ओर से आयोजित होने जा रहे अभिनंदन समारोह में शामिल होने आ रहे है। यहां दंडी समाज की ओर से सभी को राष्ट्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो के लिए संत समाज भव्य आयोजन कर रहा है। इस आयोजन में सभी को सनातन रत्न से सम्मानित किया जाएगा। 

दंडी स्वामी समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता विद्या मार्तंड अरविंद स्वामी जोशी ने बताया कि सनातन धर्म की परम्परा और संस्कृति में कई महापुरुषों ने आगे आकर जो योगदान दिया वह आज प्रशांसा के काबिल है।  
 कार्यक्रम को लेकर अरविंद जोशी ने बताया कि इस विशेष आयोजन में शामिल होने के लिए आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम और हिंदुजा ग्रुप के आफ कंपनी के चेयरमैन अशोक हिंदुजा को भी न्यौता भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कई राष्ट्र में समर्पित अन्य कई नामचीन हस्तियों को भी आमंत्रित करने के लिए सूची बनाई जा रही है। 

उनका कहना है कि जैसे भारत रत्न और और नोबल से लोगों को सम्मानित किया जा गया है ठीक उसी तरह से संत समाज की ओर से सनातन रत्न से नवाजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भी उसी तरह से सर्वोच्च सम्मान है। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म का प्रचार करंव वालो को सनातन गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में कला, संस्कृति, परोपकार के साथ हिन्दुत्व, पर्यावरण में आगे आकर कार्य करंव वालो को भी शामिल किया जाएगा। 

किस राजघराने से कौन होगा सम्मानित
दंडी स्वामी और संत समाज के इस कार्यक्रम में जोधपुर राजघराने के महाराजा गज सिंह, जयपुर राजघराने के महाराजा पदमनाभ सिंह, हीरा कारोबारी प्रवीण शंकर पांड्या, व दिलीप कुमार लाखी और इंडियन पाप रॉक गायक कैलाश खेर, अमिताभ बच्चन को बुलाने के लिए न्यौता भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- Cabinet Decision: कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दी मंजूरी


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button