विदेश

Pakistan : इमरान खान की पार्टी के एक और नेता असद उमर ने दिया इस्तीफा, बोले- 'पूरी तरह से राजनीति से संन्यास' – Utkal Mail


इस्लामाबाद। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी को शनिवार को तब एक और झटका लगा, जब पार्टी के पूर्व महासचिव ने यह कहते हुए प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी कि वह देश के संस्थानों के साथ ‘टकराव की नीति से असहमत’ हैं।

 पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता असद उमर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में एक दशक से अधिक समय तक रहने के बाद ‘पूरी तरह से राजनीति से संन्यास’ लेने का फैसला किया है। उमर का इस्तीफा आठ फरवरी को प्रस्तावित आम चुनाव से पहले आया है। उमर ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले ही सार्वजनिक रूप से कहा था कि मैं देश के संस्थानों के साथ टकराव की नीति से असहमत हूं और ऐसी नीति ने सरकारी संस्थानों के साथ गंभीर टकराव को जन्म दिया है, जो देश के हित में नहीं है।’’

 ‘जियो’ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उमर पार्टी के उन वरिष्ठ नेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने नौ मई की हिंसा के बाद राजनीति छोड़ दी है। कथित भ्रष्टाचार के मामले में नौ मई को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई। खान की गिरफ्तारी के विरोध में पीटीआई समर्थक सड़कों पर उतर आए और पूरे पाकिस्तान में सरकारी इमारतों और सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई।

ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज शानदार रहे हैं : राहुल द्रविड़ 




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button