भारत

हिमाचल में हाईकोर्ट की न्यायाधीश के घर चोरी, अमेरिकी डॉलर समेत लाखों के गहने गायब – Utkal Mail


शिमला। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ के घर में चोरी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों ने न्यायाधीश ज् दुआ के घर से सोने का एक कड़ा, सोने की चार चेन, चार जोड़ी सोने की चूड़ियां, दो लॉकेट, एक जोड़ी बालियां, पांच टॉप्स, सोने की चार अंगूठियां और 3000 अमेरिका डॉलर उड़ा लिए हैं। सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला सिरमौर के फकीर चंद निवासी शिलाई को गिरफ्तार किया है।

 यह वारदात छोटा शिमला थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के नजदीक राजमार्ग पर न्यायाधीश के अपार्टमेंट में हुई। शिकायत के मुताबिक न्यायाधीश दुआ कुछ दिन पहले हैदराबाद और दिल्ली गई थीं। उन्होंने अपने आभूषण लकड़ी की बड़ी अलमारी के ऊपर गुप्त स्थान पर प्लास्टिक के दो पैकेट में रखे थे। इस दौरान घर पर एक नौकरानी और चपरासी था। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त शाम आठ बजे आभूषण और विदेशी मुद्रा को जांचा तो वह वहां नहीं मिली। घर में रखे तीन हजार डॉलर भी गायब थे। 

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना अपने एक परिचित और पीएसओ को दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। बताया जा रहा है कि पीएसओ ने शक के आधार गहनता से चपरासी से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूली। आरोपी ने पीएसओ को बताया कि चोरी किए गहने उसने बेच दिए हैं और डॉलर को मालरोड पर बेचकर भारतीय रुपये ले ली है। उधर, पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया। 

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ से जुड़े धनशोधन मामले में पांच करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button