भारत

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम ने प्लान-A के साथ प्लान-B भी किया था तैयार, जानें क्या बोले हत्यारोपी – Utkal Mail

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, अगर सुपारी किलर्स राजा की हत्या में असफल हो जाते, तो मुख्य आरोपी सोनम के पास उसकी हत्या का एक वैकल्पिक ‘प्लान बी’ तैयार था। सोनम ने योजना बनाई थी कि वह राजा को शिलांग में किसी ऊंची जगह पर सेल्फी लेने के बहाने ले जाएगी और उसे धक्का देकर खाई में गिरा देगी, ताकि हत्या को हादसा दिखाया जा सके। पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया है और उसे मेघालय पुलिस शिलांग ले गई है।

जांच में पता चला कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर तीन दोस्तों—आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी—को राजा की हत्या की सुपारी दी थी। इन तीनों ने शिलांग में सुनियोजित ढंग से हत्या को अंजाम दिया। हालांकि, अगर यह योजना नाकाम हो जाती, तो सोनम का बैकअप प्लान था कि वह राजा को ऊंचे स्थान पर ले जाकर सेल्फी के बहाने उसे खाई में धक्का दे देगी, जिससे उसकी मौत को दुर्घटना के रूप में दर्ज किया जा सके।

हवाला कनेक्शन का खुलासा

पुलिस जांच में राज कुशवाह के फोन से हवाला लेन-देन के कई सबूत मिले, जिनमें नोटों की तस्वीरें भी शामिल हैं। सबसे बड़ा खुलासा यह है कि सोनम का बैंक खाता हवाला लेन-देन के लिए इस्तेमाल किया गया था। राज कुशवाह ने पीथमपुर के एक हवाला कारोबारी से 50 हजार रुपये लिए थे, जो उसने हत्या से पहले अपने तीन दोस्तों को बांट दिए। यह रकम संभवतः हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए खर्च की गई।

शादी से शुरू हुई साजिश

इस हत्याकांड की कहानी सोनम और राजा की शादी से शुरू हुई। शादी के दिन राज कुशवाह फूट-फूटकर रोया था और उसी दिन उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजा को खत्म करने का प्लान बनाया। राज ने सोनम से कहा, “राजा को शिलांग ले आओ, हम उसे वहीं ठिकाने लगा देंगे।” सोनम ने राजा को यह कहकर शिलांग चलने के लिए राजी किया कि जब तक वे कामाख्या मंदिर के दर्शन नहीं करेंगे, उनका वैवाहिक जीवन शुरू नहीं होगा। इसके बाद राजा को शिलांग ले जाया गया। सूत्रों के मुताबिक, हत्या के बाद सोनम नेपाल भागने की योजना बना रही थी। वह सिलीगुड़ी होते हुए इंदौर पहुंची और फिर उत्तर प्रदेश चली गई।

हत्यारोपी बोले-सोनम के सामने ही किया था कत्ल

राजा रघुवंशी हत्याकांड के चारों आरोपियों ने इंदौर क्राइम ब्रांच के समक्ष अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने राजा रघुवंशी का हत्या कर शव एक गहरी खाई में फेंक दिया था। ये पूरी वारदात सोनम के आंखों के सामने हुई। पहला वार विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने किया था। क्राइम ब्रांच की जांच के अनुसार, तीन आरोपी विशाल, आकाश और आनंद इंदौर से ट्रेन से निकले थे। मेघालय पहुंचने के लिए उन्होंने कई ट्रेनें बदलीं, पहले गुवाहाटी और फिर शिलांग गए। कथित तौर पर सोनम का प्रेमी और सह-षड्यंत्रकारी राज कुशवाह इंदौर में ही रुक गया, लेकिन उसने तीनों को यात्रा खर्च के लिए 40 से 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की थी।

‘ऑपरेशन हनीमून’ की सफलता

मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए ‘ऑपरेशन हनीमून’ चलाया। इस ऑपरेशन में 120 से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया और 42 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इन सबूतों से साजिश की सारी कड़ियां जुड़ गईं। 11 मई 2025 को राजा और सोनम की शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए शिलांग गए, जहां राजा की हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोनम को इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया है, जिसने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स की मदद से इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ेः ‘राजा रघुवंशी हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम, चारों आरोपियों ने कबूला जुर्म’, इंदौर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button