विदेश
China : चीन में महसूस हुए तेज भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई तीव्रता – Utkal Mail
बीजिंग। पश्चिमोत्तर चीन में शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र के किर्गिज़ स्वायत्त प्रान्त किज़िलसु में अहेकी काउंटी में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार मंगलवार सुबह 6:27 बजे महसूस किये गये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गयी। सीईएनसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 41.15 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 78.67 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।
ये भी पढ़ें:- US: मां ने की थी लापता बेटे नील आचार्य को ढूंढने की अपील, पर्ड्यू विश्वविद्यालय के कैंपस में मिली लाश