धर्म

Sawan 2025: 5500 भक्त… सवा लाख रुद्राक्ष से करेंगे रुद्राभिषेक – Utkal Mail

अमृत विचार,लखनऊ : शिव सेवा परिवार की ओर से सावन की अमावस्या पर 24 जुलाई को सवा लाख रुद्राक्ष से रुद्राभिषेक करेंगे। आयोजक अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि ऐशबाग रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम होगा। 27 चौकियों पर शिव परिवार के साथ 5500 रुद्र विराजमान कर भक्त पूजा करेंगे। अभिषेक के लिए ऋषिकेश से 540 लीटर गंगाजल लाया गया है। तैयारी एक महीने से चल रही है। यजमान अपनी-अपनी चौकी पहले से आरक्षित कर लेते हैं। एक चौकी पर एक परिवार पूजा करता है।

हरीशचन्द्र अग्रवाल ने मंच पर तीन प्रमुख आचार्य, 8 आचार्य और 27 आचार्य चौकियों पर पूजा कराते हैं। मुख्य आचार्य शिवशंकर पाण्डेय ने बताया कि वैसे तो सावन में प्रत्येक दिन रुद्राभिषेक किया जा सकता है, लेकिन कृष्णपक्ष की प्रतिपदा, पंचमी, अष्टमी, अमावस्या व शुक्ल पक्ष की द्वितीया षष्ठी एवं प्रदोष को अति शुभ माना गया है।अमावस्या को शंकर गौरी के साथ भ्रमण करते हैं। इस दिन रुद्राभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

यह भी पढ़ेः UP Teacher Vacancy 2025: 7466 पदों के लिए 28 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, सात साल बाद होगी एलटी ग्रेड के शिक्षकों की भर्ती


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button