वियतनाम में डूबा यात्रियों से भरा जहाज, 37 लोगों की ने गंवाई जान, अन्य की तलाश जारी – Utkal Mail

हनोईः उत्तरी वियतनाम की हा लॉन्ग खाड़ी में शनिवार को एक यात्री जहाज के डूबने से 37 लोगों की जान चली गई। यह जानकारी वियतनाम की सरकारी समाचार एजेंसी ने रविवार को साझा की। दुर्घटनाग्रस्त जहाज के अवशेषों को रविवार तड़के जांच के लिए तट पर लाया गया। हादसे के समय नौका पर 48 वियतनामी पर्यटक और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। बचाव कार्यों में 10 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
बचाव अभियान में तेजी
वियतनाम के उप-प्रधानमंत्री ट्रान होंग हा के आदेश पर क्वांग निन्ह प्रांत प्रशासन ने बचाव कार्यों के लिए चार बड़े जहाजों और मुख्य बचाव बल को तैनात किया। स्थानीय मीडिया वीएनएक्सप्रेस के अनुसार, तूफान विफा के क्षेत्र की ओर बढ़ने के कारण बचाव दल अब लापता लोगों की तलाश में जुटा है।
यह भी पढ़ेः UP Monsoon: अवध और पूर्वी यूपी में धूप-उमस का प्रकोप, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, आपदाओं में 10 लोगों की मौत