Cricket World Cup : ICC की वर्ल्ड कप प्लेइंग-11 घोषित, रोहित शर्मा को बनाया कप्तान…पैट कमिंस बाहर – Utkal Mail
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वर्ल्ड कप 2023 की अपनी एक प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। करीब डेढ़ महीने चले इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी ने अपनी प्लेइंग-11 में 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। हैरानी की बात है कि इसमें से चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को ही बाहर रखा गया है।
आईसीसी ने अपनी इस प्लेइंग-11 का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है। रोहित के अलावा बाकी पांच भारतीयों में विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं। जबकि 12वें खिलाड़ी के तौर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेलार्ड कोएत्जी को रखा गया है।
आईसीसी ने चुनी अपनी वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11
क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, डेरेल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मदुशंका, एडम जाम्पा और मोहम्मद शमी। 12वें प्लेयर: गेराल्ड कोएत्जी (तेज गेंदबाज)
ये भी पढ़ें : Team India : अब युवा खिलाड़ियों के कंधों पर होगा भारतीय क्रिकेट की विरासत को आगे बढ़ाने का जिम्मा