खेल

Hockey India League : मनप्रीत सिंह के साथ हॉकी इंडिया लीग में खेलने को लेकर उत्साहित हैं आमिर अली  – Utkal Mail

नई दिल्ली। अपने आदर्श मनप्रीत सिंह को खेलते हुए देखने के लिए 10 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलने वाले आमिर अली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के साथ हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में एक साथ खेलने को लेकर रोमांचित हैं। भारतीय जूनियर टीम के कप्तान आमिर तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के कप्तान के साथ एचआईएल में टीम गोनासिका का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

आमिर ने हॉकी इंडिया से जारी विज्ञप्ति में कहा,  यह सोचना कि मैं एक बार एचआईएल मैच देखने गया था और अब मैं उसका हिस्सा हूं, एक बहुत ही खास एहसास है। इस 20 साल के खिलाड़ी की अगुवाई में भारत ने हाल ही रिकॉर्ड पांचवीं बार जूनियर एशिया कप का खिताब जीता है। उन्होंने कहा,  मैं अपने आदर्श मनप्रीत सिंह के साथ खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं उनसे सीखने और उनके मार्गदर्शन में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का इंतजार कर रहा हूं। आमिर के पिता मोटरसाइकिल मैकेनिक है और उन्हें अपने अब तक के सफर में वित्तीय मामले में काफी संघर्षों करना पड़ा है। आमिर हॉकी के जरिये अपने परिवार की इस समस्या को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। 

एचआईएल 2024-25 नीलामी में टीम गोनासिका द्वारा 34 लाख रुपये में खरीदे गये आमिर ने कहा, अपनी किशोरावस्था के दौरान, मुझे अपने पिता की बाइक मैकेनिक की नौकरी से शर्मिंदगी महसूस होती थी क्योंकि मैं इतना परिपक्व नहीं था कि यह महसूस कर सकूं कि कोई भी काम महत्वहीन नहीं है। उन्होंने कहा,  यह हमारे परिवार का संघर्ष ही था जिसने मुझे हॉकी में अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। मैं अपनी वित्तीय परेशानी से बाहर निकलने के साथ अपने परिवार और देश को गौरवान्वित करना चाहता था। जूनियर एशिया कप में जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज आमिर एचआईएल में अपनी लय को जारी रखना चाहते है। उनका सपना हालांकि भारत की मुख्य टीम के लिए खेलना है।

उन्होंने कहा, ‘‘जूनियर एशिया कप जीतने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है मैं उस लय को एचआईएल में जारी रखना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य अपना शत प्रतिशत देकर टीम को चैंपियन बनाने में योगदान देना होगा। 

ये भी पढ़ें : NZ vs ENG 2nd Test : हैरी ब्रूक का शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button