खेल
IND vs ENG Series : भारत को तगड़ा झटका, 'इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हुए विराट कोहली…जानिए क्यों? – Utkal Mail
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दी है।
बीसीसीआई ने कहा, विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से हटने का अनुरोध किया है। विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से बात की है।
भारतीय बोर्ड ने आगे कहा, ‘बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है। बोर्ड और टीम प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है और टीम के बाकी सदस्यों से टेस्ट सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन करने का पूरा भरोसा है।
ये भी पढे़ं: उम्मीद है इससे शांति और आध्यात्मिक ज्ञान बढ़ेगा, राम मंदिर समारोह पर बोले केशव महाराज