Vivo का कलरफुल स्मार्टफोन करेगा पापा की परियों को घायल, HD फोटू क्वालिटी से खीचेगा किलर फोटोज, देखे इसके फीचर्स – Utkal Mail
Vivo का कलरफुल स्मार्टफोन करेगा पापा की परियों को घायल, HD फोटू क्वालिटी से खीचेगा किलर फोटोज, देखे इसके फीचर्स, Vivo में एक बेहद शानदार स्मार्टफोन उतारने वाला है जिसमे बताया जा रहा है की कैमरा क्वालिटी बेहद अच्छी मिलने वाली है और साथ में बताया जा रहा है की इसका कलर भी चेंज हो जाता है तो आइये जानते है इस स्मार्टफोन के बारे में….
Vivo V29e
Vivo V29e बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने फोन के डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है. फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा, जो डिजाइन को शानदार बनाएगा. कंपनी ने फोन के कैमरे के बारे में भी बता दिया है।
मार्केट में जल्दी लेगा इंट्री
Vivo भारत में स्टाइलिश डिजाइन वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Vivo V29e है. कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इंडियन मार्केट में फोन को पेश कर दिया जाएगा. यह एक मिड प्रीमियम स्मार्टफोन होगा. लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है. फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा, जो डिजाइन को शानदार बनाएगा. कंपनी ने फोन के कैमरे के बारे में भी बता दिया है।
Vivo का कलरफुल स्मार्टफोन करेगा पापा की परियों को घायल, HD फोटू क्वालिटी से खीचेगा किलर फोटोज, देखे इसके फीचर्स
यह भी पढ़े:- Samsung का ये तगड़ा स्मार्टफोन लगाएगा OnePlus की लंका, धांसू कैमरा क्वालिटी और पॉवरफुल बैटरी से करेगा लड़कियों के दिलो पर राज
Vivo V29e HD कैमरा क्वालिटी
Vivo V29e के ऑफिशियल पेज पर बताया गया है कि फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. वहीं OIS के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. पीछे की तरफ एक और कैमरा है, संभवतः एक मैक्रो लेंस. कंपनी का दावा है कि सेल्फी कैमरा काफी शानदार होगा और AI ऑटो फोकस को सपोर्ट करेगा. वेबसाइट में कहा गया है कि 64 मेगापिक्सल और ओआईएस के साथ, आप रात को रोशन कर सकते हैं और अच्छी फोटो कैप्चर कर सकते हैं।
Vivo V29e में मिलेगा शानदार कलर बदलने वाला ग्लास
कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि फोन दो रंग में आएगा. आर्टिस्टिक रेड वर्जन में कलर बदलने वाला ग्लास होगा. रंग बदलकर यह रंग काला हो जाएगा. यह केवल तभी काम करता है जब पिछला पैनल यूवी रोशनी के संपर्क में आता है. पहले भी कंपनी ने अपने इन मॉडल्स में इसको पेश किया है।

Vivo का कलरफुल स्मार्टफोन करेगा पापा की परियों को घायल, HD फोटू क्वालिटी से खीचेगा किलर फोटोज, देखे इसके फीचर्स
यह भी पढ़े:- Realme ने पेश किया शानदार Smartphone, दमदार बैटरी पावर के साथ Camera क्वालिटी भी बवाल, चार्ज भी होगा फटाफट
जानिए Vivo V29e की लॉन्चिंग, बैटरी और फ़ास्ट चार्जर के बारे में
संबंधित खबरों में, iQOO Z7 Pro 5G भारत में 31 अगस्त को लॉन्च हो रहा है. इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और 64MP का कैमरा होगा. फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 द्वारा संचालित होगा. फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी मिलेगी।